* खरीफ में पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र बढने की संभावना
अमरावती/दि.29– इस बार तुअर के भाव प्रति क्विंटल 9700 रुपए तक पहुंचे. लेकिन वर्तमान में कपास में गिरावट आने से उसके प्रति क्विंटल भाव 7200 रुपए है. इस कारण इस बार खरीफ सत्र में तुअर 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बढने की संभावना है. कृषि विभाग व्दारा 1.13 लाख हेक्टेयर में तुअर का क्षेत्र प्रस्तावित किया रहा तो भी 1.18 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में तुअर की बुआई होने की संभावना है.
स्थानीय बाजार समिति में शनिवार को तुअर की 3204 बोरों की आवक हुई और 9050 से 9480 रुपए क्विंटल भाव मिला. तुअर को इस बार 600 रुपए गारंटी दाम रहते उससे 3 हजार रुपए अधिक निजी बाजार में भाव मिले है. इस तुलना में कपास को इस बार शुरुआत से 8500 रुपए से अधिक भाव नहीं मिले है. सोयाबीन भी 4800 रुपए तक रहने से किसानों की पसंद तुअर की तरफ अधिक दिखाई दे रही है. कृषि विभाग की जानकारी के मुताबिक इस बार सर्वाधिक 2.60 लाख हेक्टेयर में कपास का क्षेत्र रहेगा. सोयाबीन 2.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में, तुअर 1.13 लाख हेक्टेयर, मूंग 4800 हेक्टेयर, ज्वारी 15 हजार हेक्टेयर, उडद 1900 हेक्टेयर, मक्का 22 हजार 500 हेक्टेयर और चना व अन्य फसल 8650 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित है.
* कपास शनिवार को 7200 रुपए क्विंटल
घुई, सरकी और तेल के भाव में लगातार गिरावट आने से इसका असर कपास के भाव पर हो रहा है. शनिवार को 7200 रुपए तक भाव मिले. सरकी के भाव 2600 से 2700 रुपए क्विंटल के दौरान है. 1 वर्ष पूर्व 1 हजार रुपए अधिक दाम थे. इसके अलावा 1 किलो कपास में 600 से 650 ग्राम सरकी का वजन रहता है. इसका असर कपास के भाव पर होता रहने की व्यापारी सूत्रों ने जानकारी दी.