अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री ने भी दिया एनएचएम कर्मचारियों को आश्वासन के लड्डू

विगत 31 दिनों से शुरू आंदोलन का कोई नहीं ले रह सज्ञान

अमरावती/दि.23 – ठेका स्वास्थ कर्मचारियों व अधिकारियों का जिला परिषद कार्यालय के सामने विगत 31 दिनों से काम बंद आंदोलन शुरू है. वही आंदोलन कर रहे ठेका स्वास्थ कर्मचारियों ने आज जिले के दौरे पर आए उच्च तंत्रज्ञान शिक्षण विभाग व जिले के पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटील से सर्किट हाऊस में मुलाकात करने के बाद पालकमंत्री ने भी इन ठेका कर्मचारियों को देखते है.. वाली बात कहते हुए आश्वासन के लड्डु थमा दिए. जिसके कारण हडताल कर रहे कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा सकती है.
ठेका स्वास्थ कर्मचारियों व्दारा सरकारी स्थानों पर स्थाई तौर पर नियुक्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज एनएचएम अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार की सुबह विश्रामगृह में पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील से मुलाकात की. इस दौरान कर्मचारियों ेसे चर्चा करते समय पालकमंत्री ने इस मुद्दे को स्वास्थ मंत्री तक पहुंचाने, मंत्री मंडल की बैठक लगा कर मांगों के विषय पर चर्चा करने का आश्वासन दिया. पालकमंत्री पाटील से कर्मचारियों की मांग रही कि विगत 31 दिनों से हडताल शुरू रहने व राज्य सरकार व्दारा किसी तरह का कोई ध्यान नहीं देने के कारण स्वास्थ व्यवस्था पुरी तरह बिगड रही है. इस लिए जल्द से जल्द इस विषय पर राज्य सरकार व्दारा निर्णय लिया जाए. प्रतिनिधि मंडल में निलकंठ ठवली, रवी बोंडे, प्रशांत जोशी, महेन्द्र अंबुलकर, प्रिती पवार, डॉ. सुषमा मेश्राम, डॉ. मंगेश बुलंगे, पुजा चव्हान, पल्लवी सपकाल, मोनाली खांडेकर, दिनेश पुंड, रितेथ बथेरिया आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button