पालकमंत्री बावनकुले ने आसरा रेस्टॉरेंट में लिया भोजन का आनंद

अमरावती /दि.21– विगत शनिवार 19 अप्रैल को अमरावती जिले के दौरे पर रहते समय राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कैलाश गिरोलकर एवं परिवार द्वारा संचालित आसरा रेस्टॉरेंट को भेंट देने के साथ ही वहां पर स्वादिष्ट भोजन करने का आनंद भी लिया. इस समय पालकमंत्री बावनकुले के साथ भाजपा शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, चांदुर रेलवे के विधायक प्रताप अडसड, अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे एवं मोर्शी-वरुड के विधायक चंदू यावलकर भी उपस्थित थे. सभी गणमान्यों ने आसरा रेस्टॉरेंट के भोजन और वहां की सेवा को लेकर मुक्तकंठ से सराहना की. इस अवसर पर सभी गणमान्यों का स्वागत आसरा रेस्टारेंट के संचालक कैलाश गिरोलकर, मयूर जिरापुरे, छाया गिरोलकर, धनश्री जिरापुरे, प्रतीक पिंपले व बालू लोहारे सहित रेस्टॉरेंट के मैनेजमेंट व स्टाफ द्वारा किया गया.