पालकमंत्री बावनकुले कल जिला दौरे पर

अमरावती/दि.9 – राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेख बावनकुले कल गुरुवार 10 अप्रैल को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. कल सुबह अमरावती पहुंचने के बाद पालकमंत्री बावनकुले सुबह 10.30 बजे पीडीएमसी परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में आयोजित शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख के 60 वें पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तथा सुबह 11.45 बजे पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
इसके उपरान्त पालकमंत्री बावनकुले दोपहर 12.30 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन के सानुग्रह अनुदान निधि वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर दोपहर 1.30 बजे जिलाधीश कार्यालय में वॉर रुम व हेलो कलेक्टर संवाद का उद्घाटन करेंगे. पश्चात दोपहर 2 बजे अमरावती उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में राजस्व वाचनालय का लोकार्पण करते हुए फी होल्ड वर्ग-1 की गई जमीनों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरीत करेंगे और दोपहर 2.30 बजे अमरावती तहसील अंतर्गत आने वाले सरपंचों को खेत वहीवाटी रास्ते के नक्शे वितरीत करेंग. इसके उपरान्त दोपहर 3 बजे अमरावती शहर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहने के बाद पालकमंत्री बावनकुले दोपहर 4 बजे अमरावती से नागपुर हेतु प्रस्थान करेंगे.