अमरावतीमहाराष्ट्र
पालकमंत्री बावनकुले ने किए राष्ट्रसंत के समाधि दर्शन
अमरावती-जिले के नवनियुक्त पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज अपनी मेडन अमरावती विजिट का प्रारंभ मोझरी स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की समाधि को नमन कर किया. इस समय गुरुदेव आश्रम की ओर से जनार्दन बोथे महाराज ने बावनकुले का सत्कार किया. इस समय तिवसा के विधायक राजेश वानखडे सहित अन्य मान्यवर उपस्थित नजर आ रहे हैं.