अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे पालकमंत्री बावनकुले

दिनभर का व्यस्त दौरा

* शाम को सर्किट हाउस में जनता दरबार
अमरावती/ दि. 20-जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले कल शुक्रवार 21 फरवरी को एक दिवसीय यात्रा पर पधार रहे हैं. वे सुबह 11.30 बजे सर्किट हाउस अमरावती पहुंचेंगे. दिनभर उनके बैठकों और अन्य कार्यक्रम है. शाम 5.30 बजे विश्रामगृह पर जनता के निवेदन स्वीकारेंगे.
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे बावनकुले विश्रामगृह में पत्रकारों से संवाद करेेंगे. दोपहर 1.30 बजे पंचवटी स्थित सिंचाई भवन में जल आरक्षण और नहर सलाहकार समिति की बैठक लेंगे. 2.30 बजे जिला परिषद में समीक्षा बैठक होगी. 3.30 बजे लोकनिर्माण विभाग में पालकमंत्री बावनकुले समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 4.30 बजे पालकमंत्री का काफिला महापालिका पहुंचेगा. जहां समीक्षा बैठक उपरांत वे सर्किट हाउस पहुंचेगे. लोगों से मिलेंगे. उनके निवेदन स्वीकार करेंगे. शाम 6.30 बजे पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जबकि रात 8 बजे स्थानीय लोक प्रतिनिधियों से उनकी भेंट का कार्यक्रम रखा गया है.

 

Back to top button