अमरावतीमहाराष्ट्र

आज से पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल तीन दिवसीय जिला दौरे पर

विविध कार्यक्रमों में रहेंगे उपस्थित

* बच्चू कडू के स्नेह भोज कार्यक्रम में भी होगे शामिल
अमरावती/दि.14– राज्य के उच्च तकनीक शिक्षा, वस्त्रोद्योग व संसदीय कार्य मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल आज से तीन दिवसीय जिले के दौरे पर हैं. आज 14 अगस्त की रात 9 बजे पालकमंत्री का शासकीय विश्रामगृह अमरावती में आगमन होगा. वे गुरूवार की सुबह 8.55 को शासकीय विश्रामगृह अमरावती से कार द्बारा संभागीय आयुक्त कार्यालय में पहुंचेंगे और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. वहीं 11 बजे प्रेमकिशोर सिकची चैरिटेबल ट्रस्ट वलगांव मेें 2024-25 रानभाजी महोत्सव समारोह में सहभाग लेंगे.
इसके पश्चात पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल वलगांव से कुरलपूर्णा (चांदुर बाजार) की ओर प्रस्थान करेंगे. जहां वे सत्यशोधक बहुउद्देशीय शिक्षा संस्थान आवासीय मुकबधीर विद्यालय टोंगलापुर फाटा मासौद में दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे. कुरलपूर्णा (चांदुरबाजार) में विधायक बच्चू कडू द्बारा आयोजित सदभावना यात्रा में शामिल होगे. साथ ही वे विधायक बच्चू कडू द्बारा आयोजित स्नेह भोज कार्यक्रम में भी शामिल होगे. इसके पश्चात शाम 4.30 बजे आमझरी पर्यटन परिसर (चिखलदरा) का दौरा करेंगे और साहसिक खेल का आयोजन करनेवाले युवाओं के साथ चर्चा करेंगे और चिखलदरा की ओर प्रस्थान करेंगे जहां वे सदभावना यात्रा में शामिल होंगे.
चिखलदरा के शासकीय विश्रामगृह में रात्रि विश्राम करेंगे. तीसरे दिन शुक्रवार 16 अगस्त को सुबह 8.50 बजे चिखलदरा से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे तथा सुबह 9 बजे चिखलदरा, भीमकुंड और गाविलगढ वन्यजीव अभ्यारण्य में प्रकृति अनुभव मंच के उद्घाटन तथा समर्पण समारोह में भाग लेंगे. सुबह 10 बजे भीमकुंड में साहसिक खेल परियोजना का उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. इसके पश्चात वे शासकीय विश्रामगृह अमरावती पहुंचेंगे. दोपहर 3 बजे जिला खेल परिसर अमरावती में जिला खेल परिसर का उद्घाटन और विविध खेल सुविधाओं का भूमिपूजन करेंगे. उसके पश्चात शासकीय विश्रामगृह में उनका आगमन होगा और वे वहां से शाम 5 बजे कार से नागपुर की ओर प्रस्थान करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button