अमरावतीमहाराष्ट्र
पूर्व सांसद राणा को पालकमंत्री ने दी सांत्वना

अमरावती– अपनी अमरावती विजिट का प्रारंभ पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शंकर नगर में गंगा सावित्री बंगले पर जाकर विधायक रवि राणा और पूर्व सांसद एवं बीजेपी लीडर नवनीत राणा से भेंट कर किया. उन्होंने नवनीत राणा की माताजी रजिंदर कौर को श्रध्दासुमन अर्पित किए. रवि और नवनीत राणा को ढांढस बंधाया. जिले के सभी बीजेपी विधायक और पदाधिकारी इस समय मौजूद थे.