अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. नितिन धांडे का पालकमंत्री ने किया सत्कार

राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार विजेता

अमरावती /दि.31- विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसा. के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे का आज पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विधायक रवि राणा के शंकर नगर स्थित निवासस्थान गंगासावित्री बंगले पर पुष्पमाला और शाल से स्नेहिल सत्कार किया. पालकमंत्री बनने के बाद बावनकुले की यह पहली अमरावती विझिट रही. वे विधायक राणा के न्यौते पर उनके निवास पहुंचे थे.
उल्लेखनीय है कि, डॉ. नितिन धांडे को स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हरियाणा की ऐतिहासिक पानीपत की धरा पर शौर्य पुरस्कार से पिछले दिनों सम्मानित किया. शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी विदर्भ यूथ सोसायटी का पिछले दशकभर से सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे डॉ. नितिन धांडे ने और भी अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है. उनकी अगुआई में सोसायटी संचालित अभियांत्रिकी और दंत चिकित्सा महाविद्यालय नितनये कीर्तिमान रच रहा है. उसी प्रकार राष्ट्रीय तकनीकी परिषद सहित अनेक सफल सेमिनार व कॉन्फरन्स राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सफल रहे हैं. डॉ. धांडे के नेतृत्व में संस्था की कॉलेजेस में रोजगार पूरक कौशल्य विकास कोर्सेस से सैकडों विद्यार्थियों का लाभ हुआ. उन्हें इंडस्ट्री में हाथोंहाथ जॉब मिले. इसी प्रकार मेघे कॉलेज का कैम्पस अनुबंध भी प्रभावी रहा है. यहां के विद्यार्थियों को बडी कंपनियों ने अच्छे पैकेज पर अनुबंधित किया है.

Back to top button