अमरावती

23 व 24 को पालकमंत्री जिले के दौरे पर

डीपीसी की बैठक होगी

अमरावती/दि.21– राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल गुरुवार 23 नवंबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पालकमंत्री पद का कार्यभार स्वीकारने के बाद उनका यह दूसरा अमरावती जिले का दौरा है. इस दौरे के दौरान 24 नवंबर को सुबह जिला नियोजन समिति की बैठक ली जाने वाली है.
सूत्रों के मुताबिक 23 नवंबर को दोपहर के बाद पालकमंत्री का अमरावती आगमन होगा. कुछ विशेष कार्यक्रम में उपस्थिति के बाद उनका अमरावती में मुक्काम होगा. पश्चात दूसरे दिन शुक्रवार को वे जिला नियोजन समिति की बैठक लेने वाले हैं. यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में सुबह 11 बजे शुरु होगी. इस निमित्त सभी यंत्रणा को सूचित किया गया है. सभी विभाग प्रमुखों को बैठक में उपस्थित रहने कहा गया है. डीपीसी बैठक निमित्त जिला नियोजन कार्यालय काम में जुट गया है. सभी संबंधित यंत्रणा से समीक्षा लेना, इस बार के नियोजन के मुताबिक कितने काम निश्चित किए गए, इस बाबत जानकारी ली जा रही है. बैठक के दौरान पिछले वित्तिय वर्ष की समीक्षा लेेने के साथ चालू वित्तिय वर्ष का नियोजन भी किया जा रहा है. डीपीसी के सचिव तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार के मार्गदर्शन में जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत म्हस्के इस बाबत तैयारी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button