पालकमंत्री चित्रा चौक से नागपुरीगेट थाने तक सफर करें
पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड का अनुरोध, सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि. 31– स्थानीय चित्रा चौक से नागपुरीगेट पुलिस स्टेशन तक सफर के दौरान निर्माण होनेवाली समस्या और दुविधा को समझने के लिए इस मार्ग से पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले खुद आवाजाही कर नागरिकों को यातायात में होनेवाली परेशानी का प्रत्यक्ष अनुभव ले और उडानपुल के काम को गति देने की मांग पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख व पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने पालकमंत्री को सौंपे ज्ञापन में की है.
अमरावती शहर के सर्वाधिक चहल-पहल वाले इतवारा बाजार रोड पर पूरा दिन भारी भीड रहती है. यह मार्ग वलगांव से परतवाडा और चांदुर बाजार की तरफ जाता है. इस मार्ग पर पिछले 10 साल से उडानपुल का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. इस कारण इस मार्ग पर यातायात हमेशा जाम लगा रहता है. नागरिक इस मार्ग से जाने के लिए कतराते रहते है. इस मार्ग के दुकानदार पिछले 10 साल से काफी मुश्किल यातायात और धूल की परेशानी से त्रस्त होकर मानसिक रुप से परेशान हो गए है. शहर के एकमात्र मुख्य सब्जी बाजार और हार्डवेअर, लोहा बाजार की दुकाने इसी मार्ग पर है. उडानपुल के ठप पडे काम के कारण सभी व्यापारी 10 साल से आर्थिक संकट में है. इतवारा के सब्जी बाजार में जाना तकलीफदेह और जानलेवा होने से नागरिक सडको पर लगनेवाली हाथगाडी वालो से सब्जी लेने लगे है. सडको पर सब्जी वालो की हाथगाडी की संख्या बढ़ने से सभी मार्ग पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस उडानपुल का निर्माण कब पूरा होगा, यह कोी बताने तैयार नहीं है. ऐसा भी प्रदीप बाजड ने कहा है.