अस्पताल में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर कर रही कामकाज
कोरोना संक्रमित होने से सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती है
अमरावती/दि.6 – राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने फिर एक बार अपनी कर्मठता का परिचय दिया है. वे कोरोना संक्रमित रहने के कारण मुंबई के सेंट जार्ज सरकारी अस्पताल में भर्ती है. फिर भी अस्पताल से ही अपना कामकाज संभाल रही है. उन्होंने मरीज के बेड पर रहने के बाद भी फाईलों का ढेर जांच करने के साथ काम शुरू रखा है. इसका वीडियों फिल्म माध्यम से सामने आयी है. उनके इस तरह किए जा रहे कार्य की सभी ओर सराहना की जा रही है.
राज्य विधानमंडल के अधिवेशन के बाद कई विधायक, सांसद, मंत्री कोरोना महामारी के चपेट में आए है. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हुई है. उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया और स्वयं अस्पताल में भर्ती हो गई. सरकारी मरीज सेवा पर विश्वास रखते हुए उन्होंने सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती होना पसंद किया है. पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने स्वयं सरकारी अस्पताल में इलाज कराते हुए लोगों को भी अच्छा संदेश देने का काम किया है. सरकारी अस्पताल के कर्मचारी, अस्पताल यंत्रणा भी अच्छी सेवाएं देती है. इसके प्रति हीन भावना नहीं रखना चाहिए, ऐसा संदेश भी उन्होंने दिया है.