अमरावती

पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को कार्यक्षम महिला सम्मान

सामाजिक कार्यकर्ता महेश बुंदे ने किया सम्मानित

दर्यापुर/ दि.28 – स्थानीय पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता महेश बुंदे ने 25 अप्रैल को जिले की पालक मंत्री तथा राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री को विश्रामगृह में सदिच्छा भेंट देकर उन्हें कार्यक्षम महिला सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. महेश बुंदे व्दारा सम्मानित किए जाने पर पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने आभार व्यक्त किया. इस समय सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष जामनेकर उपस्थित थे.
इसके पहले भी पत्रकार महेश बुंदे ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, जिलाधिकारी पवनीत कौर, शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, रासेयो संचालक डॉ. रमेश बुरंगे, भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, जिला बैंक अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, जिप सभापती बालासाहब हिंगणीकर, जोस्ना जीवरकर, दर्यापुर के थानेदार प्रमेश आत्राम, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. संतोष डाबेराव, समाज सेवक रामू सेठ मालपानी, स्वास्थ्य सेवक गोपाल अर्बट, डॉ. इकबाल पठान, शासकीय छात्रालय के गृहपाल अनिल खेडकर, प्रा. नरेंद्र माने, अनिकेत टायपिंग इंस्ट्यिूट के संचालक त्र्यंबक माहुरकर, चित्रकार अनिल पुंडकर, पत्रकार गजानन देशमुख, रमेश इंगले, शशांक देशमुख, अमोल कंटाले को मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया था.

Related Articles

Back to top button