अमरावती

पालकमंत्री यशोमती ठाकूर पहुंची ओलावृष्टीग्रस्त गांव

किसानों के हुए नुकसान का पंचनामा करने के दिए आदेश

अमरावती/दि.31 – पिछले सप्ताह दहीगांव में हुई ओलावृष्टि के चलते नदी में बाढ आ चुकी थी. जिसके चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था. जिसमें जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ओलावृष्टि गांव दहीगांव पहुंची और किसानों के नुकसान के संदर्भ में तत्काल पंचनामा बनाने के उपस्थित अधिकारियों को आदेश दिए और नदी किनारे सुरक्षा दीवार खडी किए जाने के भी निर्देश दिए.
शुक्रवार को अंजनगांव सुर्जी तहसील के दहीगांव रेशा में पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने पहुंचकर भेंट दी और स्थानीय ग्रामवासियों से चर्चा भी की. इस समय उनके साथ दर्यापुर के विधायक बलवंत वाखडे, जिप सदस्य बालासाहब हिंगणीकर, उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर, तहसीलदार नरसैय्या कोंडगुले उपस्थित थे. पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने इस दौरान जिन किसानों को ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुआ है उनके खेतों का तत्काल पंचनामें तैयार करने और उन सभी किसानों को नुकसान का मुआवजा दिए जाने का विश्वास दिलाया.

Related Articles

Back to top button