अमरावती

मनपा चुनाव को लेकर पालकमंत्री का मुस्लिम बहुल क्षेत्र में दौरा

परिसर के नागरिकों ने किया स्वागत व सत्कार

  • विविध विकास कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण

अमरावती/दि.2 – आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा किया. जिसमें उनका परिसरवासियों ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत व सत्कार किया. कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व प्रतिष्ठित नागरिकों को भेंट देकर पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने परिसरवासियों का हालचाल जाना. दौरे में उनके साथ पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, मनपा नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, पूर्व उपमहापौर पार्षद शेख जफर, कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव नसीम खान, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा उपस्थित थे.
जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने सर्वप्रथम सोमवार को चांदनी चौक स्थित वली टिंबर एसो. के कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी. यहां रफीक वली टिंबर, हाजी मकसूद, हाजी लईक, हाजी नईम, हाजी अख्तर हुसैन, हाजी अनिक, मो. शफी, तनवीर आलम ने पुष्पगुच्छ व शाल देकर पालकमंत्री यशोमती ठाकुर का सत्कार किया. इस अवसर पर यशोमती ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया. उसके पश्चात वे ताज नगर स्थित जहीर किराना शॉपी के संचालक हाजी जहीर के निवास स्थान पर पहुंची जहां उनके सहयोगियों ने उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर हाजी वहीद, हाजी साजीद, हाजी मुजेफ, हाजी वाजीद अली, हाजी रियासत अली, हाजी रियाज, हाजी आबीद उपस्थित थे. इस अवसर पर हाजी मुक्तार मास्टर का सत्कार सोहेल इंजीनियर व जमील खान ने किया. यहां से पालकमंत्री छाया नगर स्थित स्व. पार्षद व समाजसेवी शेख जब्बार के निवासस्थान पर पहुंची. यहां उन्होंने पूर्व उपमहापौर तथा पार्षद शेख जफर व्दारा निर्माण किए गए अल जब्बार मेमोरियल अस्पताल का उद्घाटन किया. वहीं छाया नगर माता मंदिर से सुलतान पानठेले तक सडक कांक्रीटीकरण का भूमिपूजन भी किया.
इस समय पूर्व महापौर, पार्षद शेख जफर के हाथों शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. इसके पश्चात पालकमंत्री कांग्रेस अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष अब्दुल रफीक के रहमत नगर स्थित कार्यालय पहुंची. यहां उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया गया. पठान चौक पर रेहान पहलवान व उनके सहयोगियों ने पालकमंत्री का सत्कार किया. उसके पश्चात सईद बेरिंगवाले के हबीब नगर स्थित निवासस्थान को पालकमंत्री ने भेंट दी. यहां सईद बेरिंगवाले, नगरसेविका हफीजा बी, सादिक शाह, फिरोज शाह, सै. मजीद, जमील अहमद, मास्टर शहजाद, हाजी इमरान, पूर्व नगर सेवक हमीद शद्दा ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
अलहीलाल कॉलोनी में नासिर सिद्धीकी, बाबा ठेकेदार, मौलवी रहमान ने उनका स्वागत व सत्कार किया. पॅराडाइज कॉलोनी में कब्रस्तान कमेटी के हाजी मकसूद, शहजाद खान, रहमत खान, डॉ. फईम ने स्वागत व सत्कार किया. यहां से पालकमंत्री यशोमती ठाकुर पाकिजा कॉलोनी स्थित मुस्लिम हेल्पलाइन अध्यक्ष हाजी रम्मू के निवास स्थान पर पहुंची यहां हाजी रम्मू, काजी मुश्ताक खान, हाजी रईस मंसूरी, अहद अली, हाजी इब्राहिम, हुसैन सुबेदार के हाथों पालकमंत्री यशोमती ठाकुर तथा पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख का स्वागत व सत्कार किया गया. इस अवसर पर आगामी चुनाव में कांगे्रस पार्टी को सबसे बडी पाटीर्र् बनाए जाने हेतु प्रयास करने की अपील पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने उपस्थितों से की.

Related Articles

Back to top button