अमरावतीमहाराष्ट्र
अमरावती की गुड्डीबाई महामंडलेश्वर घोषित

प्रयागराज – महाकुंभ के अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाडा द्वारा अमरावती की गुड्डीबाई को महामंडलेश्वर घोषित करते हुए श्री मातंगी नंदगिरि इस प्रकार नाम दिया गया है. जगतगुरु गर्गाचार्य पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर महेंद्र नंदगिरि महाराज, महामंडलेश्वर अंबा नंदगिरि और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की उपस्थिति रही.