अमरावतीमुख्य समाचार

गुढे परिवार ने दी कुर्सियां भेंट

हिंदू स्मशान संस्था

अमरावती/दि.17- हिंदू स्मशान संस्था को पूर्व सांसद अनंत गुढे परिवार की तरफ से कुर्सियां भेंट की गई. गुढे ने कहा कि पूरे राज्य में अमरावती की स्मशान भूमि सुंदर और विकसित तथा सुविधायुक्त है. जीवन में सभी को यहां आना पड़ता है. अंतिम यात्रा में आए स्नेहीजनों को अंतिम क्रिया होने तक रुकना पड़ता है. कई बुजुर्ग नागरिक होते हैं. उन्हें बैठने के लिए कुर्सियां दी गई है. यह एक सामाजिक उपक्रम है.
इस समय हिंदू स्मशान भूमि के अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, जिजाऊ बैंक के अध्यक्ष अविनाश काठोले, ईश्वर वैद्य, अभिनंदन बैंक के संचालक व भारतीय जैन समाज संगठना के उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, प्राचार्य अरविंद लोखंडे, डॉ. प्रा. संजय सलीवकर, अमरावती कृषि उपज बाजार समिति के संचालक प्रमोद इंगोले, अशोक इसल, मोहन जोशी, राजू भेले, प्रदीप जावरकर, दिलीप करुले, माली शिक्षण संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र हाडोले, इंडियन बैंक के मैनेजर बाबा राऊत सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button