दर्यापुर/दि.29– हर साल की तरह इस साल भी श्री मारोती (काला) महाराज संस्थान शिंगणापुर में 31 मार्च से आगामी 10 अप्रैल तक गुढीपाडवा व श्रीराम-भरत भेट महोत्सव आयोजित किया है. इस महोत्सव की शुरुआत 31 मार्च को 108 श्री हनुमान चालीसा पठन से होगी. रात में सुंदरकांड होगा. और 1 अप्रैल को सुबह 4 बजे महारुद्राभिषेक किया जाएगा. 1 से 9 अप्रैल तक रोजाना सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ह.भ.प. बालयोगी स्वामी सारंग चैतन्य श्रीजी महाराज की अमृत वाणी में श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ होगा. तथा 9 अप्रैल को गुढी पाडवा के दिन कथा की समाप्ति होगी. दोपहर को श्री मारोती महाराज के पालकी की नगर प्रदक्षिणा होगी. और 10 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक श्री स्वामी सारंग चैतन्य श्रीजी महाराज का काले का कीर्तन व महाप्रसाद के बाद महोत्सव का समापन होगा. इस महोत्सव दौरान रोजाना सुबह व शाम श्री हनुमंतराया की नित्य आरती, सुबह योगासन, शाम को हरिपाठ, व रात 7 से 9 बजे तक हरीकिर्तन होगा. 1 अप्रैल को हभप नारायण महाराज पडोले, 2 को हभप श्री सारंग महाराज, 3 को हभप श्री संजय महाराज ठाकरे, 4 को हभप श्री प्रविण महाराज कुलट, 5 अप्रैल को हभप श्री ज्ञानेश्वर महाराज वाघ, और 6 अप्रैल को हरी ओम महाराज निंभोरकर, 7 को हभप श्री शाम महाराज चौबे, 8 को हभप श्री भानुदास महाराज शेलके, 9 को हभप श्री रविंद्र महाराज पाटील व 10 अप्रैल को सप्तखंजेरी वादक श्री संदीपपाल महाराज का खंजेरी किर्तन होगा. संपूर्ण महोत्सव में बाहर गांव में आने वाले भक्तों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन व निवास की व्यवस्था की गई है. सभी ने ज्ञानयज्ञ का लाभ लेने का अनुरोध संस्थान के विश्वस्त व ग्रामवासियों ने किया है.