अमरावतीमहाराष्ट्र

कल गुढी पाडवा, अमरावती में सजेगी सूरों की महफिल

पाडवा पहाट व सांज पाडवा का आयोजन

* राजकमल चौक में लगेगी 50 फीट गुढी
अमरावती/दि.08– मराठी नववर्ष का पहला दिन यानी गुढी पाडवा के उपलक्ष्य में मंगलवार 9 अप्रैल को शहर में विविध संगठन, संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. अमरावती की पहचान बने संस्कार भारती का पाडवा पहाट कार्यक्रम शिलांगण रोड स्थित व्यंकटेश लॉन में आयोजित किया है. इसी तरह वीएमवी परिसर में सांज पहाट का आयोजन किया है. यह दोनों कार्यक्रम गीत-संगीत की महफिल सहित प्रबोधन पर कार्यक्रम है. इसके अलावा राजकमल चौक में 50 फीट गुढी लगाकर पूजन किया जाएगा. विगत 25 वर्षों से पाडवा पहाट का आयोजन संस्कार भारती कर रही है. हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती है. पाडवा पहाट का आयोजन सुबह 5.30 बजे किया है.

इस वर्ष शिवचरित्र यह थीम रखी है, ऐसा संस्कार भारती की अध्यक्ष प्रा.डॉ.जयश्री वैष्णव ने बताया. अन्य एक कार्यक्रम सांज पाडवा का आयोजन पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे मित्र मंडल और शिव संकल्प प्रतिष्ठान के संचालक गजानन पागृत ने आयोजित किया है. यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरु होगा. हिंदी मराठी गीतों का सुरमयी अविष्कार रहने वाला कार्यक्रम विलास कॉलनी, वीएमवी रोड, कठोरा नाका के पास स्थित स्वामी विवेकानंद थीम पार्क में संपन्न होगा. इसके अलावा शहर के ह्दयस्थल राजकमल चौक में इस वर्ष 50 फूट गुढी लगाई जाएगी. संजय देशमुख के नेतृत्व में राजकमल चौक मित्र मंडल की ओर से गुढी लगाई जाती है. विगत अनेक वर्षों से सामूहिक गुढी पूजन किया जाता है. लेकिन कोरोना काल में इस आयोजन में खंड पडा था, जो अब फिर से नए उत्साह और जोश के साथ इस बार किया है, ऐसा आयोजकों ने बताया.

Related Articles

Back to top button