श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा नगरी में गुढीपाडवा व रामनवमी यात्रा महोत्सव
29 मार्च से 7 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम

* अमावस्या निमित्त चंदनउटी व रमणा
* गुढीपाडवा पर्व पर ध्वजारोहण समारोह
चांदूर रेल्वे/दि.25-जिले के चांदूर रेल्वे तहसील के श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा स्थित श्री विठोबा संस्थान उर्फ श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान में 29 मार्च शनिवार को संस्था की ओर से सुबह 7 से 10 बजे मंदिर परिसर और ग्राम परिसर साफसफाई और दोपहर 5 बजे अमावस्या निमित्त चंदनउटी व रमणा कार्यक्रम का आयोजन किया है. रविवार 30 मार्च को शाम 5 बजे गुढीपाडवा पर्व पर ध्वज लगाने का भव्य दिव्य समारोह संस्था के विश्वस्त चरणदास कांडलकर के हाथों और विश्वस्त मंडल की उपस्थिति तथा लाखों भक्तों की साक्ष्य में संपन्न होने जा रहा है. 31 मार्च से 5 अप्रैल दौरान संस्था की ओर से विविध धार्मिक कार्यक्रम अंतर्गत दैनंदिन दिन-रात अवधूत भजन, रात में रमणा पालकी रथ व महाराज की ओवी पर प्रवचन कार्यक्रम होगा. तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया है. 6 अप्रैल को दोपहर 4 बजे रामनवमी निमित्त चंदनउटी और रमणा, रात 8 बजे प्रवचन कार्यक्रम होगा. इसी तरह सोमवार 7 अप्रैल को सुबह 7 से 9 मुख्य मंदिर से छोटे मंदिर संपूर्ण गांव में भजन रमणा पालकी रथ सहित भव्य शोभायात्रा ढाली का और परंपरा के अनुसार अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे.
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे सत्कार समारोह, प्रवचन, तथा दोपहर 1 बजे भक्तों के लिए भव्य महाप्रसाद आयोजित किया है. इस वर्ष संस्था की ओर से दर्शन के लिए भाविकों के लिए दर्शन नेट मंडल, चप्पल स्टॅन्ड, दर्शन यात्रा में टैंकर द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था, भक्तों की ओर से दान सामग्री जमा करने के लिए व्यवस्था तथा भक्तों को बैठने के लिए भव्य पंडाल व्यवस्था, स्वयंसेवक निवास व्यवस्था तथा भक्तनिवास हॉल में मसाला चावल प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी. सभी भक्तों ने तन-मन-धन से सहयोग कर इस कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध संस्था के अध्यक्ष पुंजाराम नेमाडे, उपाध्यक्ष कृपासागर राऊत, सचिव अशोक सोनवाल, सभी विश्वस्त विनायक पाटील, वामन रामटेके, गोविंद राठोड, अनिल बेलसरे, फुलसिंग राठोड, चरणदास कांडलकर, लक्ष्मण राठोड, वैभव मानकर, स्वप्निल चौधरी, तथा समस्त विश्वस्त मंडल की ओर से किया जा रहा है.