कल धूमधाम से मनाया जायेगा गुढीपाडवा का पर्व
शहर में जगह-जगह निकाली जायेगी चेट्रीचंड्र की शोभायात्रा
* पाडवा पहाट का भी होगा हर्षोल्लास के साथ आयोजन
अमरावती/दि.1– हिंदू पंचांग के मुताबिक कल 2 अप्रैल को गुढीपाडवा पर्व से नये भारतीय संवत्सर यानी हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होने जा रहा है. ऐसे में कल हिंदू समाज के सभी वर्गों व घटकों द्वारा विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया जायेगा. इसके तहत जहां एक ओर पाडवा पहाट जैसे आयोजन होंगे, वहीं पारंपारिक परिधानों में सजे युवक-युवतियों द्वारा बाईक रैली भी निकाली जायेगी. इसके साथ ही कल सिंधी समाज द्वारा साईं झुलेलाल जयंती एवं चेट्रीचंड्र के अवसर पर शहर में अलग-अलग स्थानों से भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया जायेगा. ऐसे में कल पूरा दिन शहर में हर ओर धार्मिक आनंद व उल्हास का वातावरण दिखाई देगा.
* मुस्लिम समाज बंधुओं को रहेगी चांद के दीदार की प्रतीक्षा
यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, परसों रविवार 3 अप्रैल से मुस्लिम समाज बंधुओें का पवित्र रमजान माह शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए 2 अप्रैल की शाम माहे रमजान का चांद मुबारक दिखाई देना बेहद जरूरी रहेगा. चांद दिखाई देने की शहादत के बाद ही अगले दिन से माहे रमजान की शुरूआत होगी और मुस्लिम समाज बंधुओं द्वारा रोजे रखे जायेंगे. ऐसे में कल मुस्लिम समाज बंधुओं द्वारा सूरज ढलते ही चांद मुबारक के दिखाई देने की बडी उत्सूकता के साथ प्रतीक्षा की जायेगी.