अमरावती
इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यान
अमरावती/ दि.२१ -विदर्भ युध वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित इंदिराबाई मेघे महिला महिाद्यालय में गृहअर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं क ेलिए पालक बालक संबंध इस विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.लीना काडलकर बतौर अध्यक्ष उपस्थित थी. मार्गदर्शक प्रा.डॉ. निलिमा माहोरे ने किशोर उम्र छात्राओं को पालक बालक संबंध कैसे होना चाहिए, छात्राओं में होनेवाले बदल, आदि के बारे में मार्गदर्शन किया. प्रस्तावना विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. सीमा आढाव ने रखी. कार्यक्रम का आयोजन प्रा.डॉ.पूनम चौधरी ने किया. संचालन नम्रता खेरडे ने किया. आभार दीपाली पाथरे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने विशाखा इंगले, प्रिया सायंडे, अंकिता कालबांडे ने प्रयास किए.