अमरावती

शिराला में बचत समूह का मार्गदर्शन व जनजागृति

कृषि संजीवनी सप्ताह के तहत कार्यक्रम

अमरावती/ दि.6- तहसील के शिराला गांव में कृषि संजीवनी सप्ताह के तहत गांव के विभिन्न बचत समूह का गांव की कृषि सहायक सोनाली खाडे ने मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर जनजागृति की. ग्राम स्वच्छता जैसे विविध विषयों पर जनजागृति की गई.
यह कार्यक्रम डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संग्लित पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल वेलफेअर ट्रस्ट व्दारा संचालित पोटे कृषि महाविद्यालय अमरावती के विद्यार्थी आभास वाटणे तथा प्रथमेश जैन व्दारा आयोजित किया गया था. उस कार्यक्रम को गांव की महिला का अच्छा प्रतिसाद मिला. उस कार्यक्रम में गांव की सरपंच अंकीता तायडे ने अध्यक्षता की. प्रमुख अतिथि के रुप में गांव की कृषि सहायक सोनाली खाडे, उपसरपंच अनिकेत खाडे ने मार्गदर्शन किया.

 

Back to top button