अमरावती

स्पर्धा परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन शिविर 14 नवंबर को

अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी का उपक्रम

अमरावती/दि.10 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से राज्य कर निरीक्षक, असिस्टंड सेक्शन ऑफीसर तथा पुलिस उपनिरीक्षक पदों की पूर्व परीक्षा ली जा रही है. संपूर्ण राज्यभर से 666 पदों की भर्ती की जाएगी. किसी भी शाखा के पदवीधर यह परीक्षा देकर नौकरी प्राप्त कर सकते है. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से स्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी की स्थापना की गई है. उपरोक्त परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त हो जिसमें 14 नवंबर को एक दिवसीय नि: शुल्क मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है.
एक दिवसीय शिविर का आयोजन अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी जूने उद्यानविद्या विभाग रामपुरी कैम्प यहां किया गया है. मार्गदर्शन शिविर में विद्यार्थी सफलता किस प्रकार प्राप्त करे और कौनसी किताबों का अभ्यास करे आदि जानकारी विशेषज्ञों व्दारा विद्यार्थियों को दी जाएगी. मार्गदर्शन शिविर का लाभ विद्यार्थियों तथा पालकों को लेने का आहवान आयोजकों व्दारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए फोन नं.0721-2952001 अथवा मो. नं. 9422157745 पर संपर्क किया जा सकता है ऐसी जानकारी अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी के संचालक डॉ. वैभव म्हसके ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button