अमरावती

12 मई को थॅलेसिमिया मरीजों के लिए मार्गदर्शन शिविर

जिला थॅलेसिमिया निर्मूलन समिति का आयोजन

अमरावती/ दि.10– विश्व थॅलेसिमिया दिवस पर जिला थॅलेसिमिया निर्मूलन समिति व जिला थॅलेसिमिया पालक संघ के संयुक्त तत्वावधान में थॅलेसिमिया मरीजों के जांच व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन जिला सामान्य अस्पताल में 12 मई को सुबह 9 बजे से किया गया है. शिविर में जिले के सुविख्यात हिमटोलॉजिस्ट रक्त तज्ञ, अस्थी रोग तज्ञ, हृदयरोग तज्ञ, व किनडी रोग तज्ञ उपस्थित रहकर समुपदेशन व मार्गदर्शन करेंगे.
शिविर का आयोजन नि:शुल्क किया गया है. शिविर में जिला चिकित्सक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. उनके सामने मरीजों व पालकों की समस्याएं सुनी जाएगी. शिविर में थॅलेसिमिया मरीजों व उनके पालकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन समिति अध्यक्ष दलवीर व्यास, सचिव अक्षय वैद्य, सह सचिव गजानन आंडे, प्रसिद्धी प्रमुख संजय हडाले, जिला संगठक सूरज शेवलकर, संकेत ठाकरे, एलकेवी पवार ने किया है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9960235683, 8999894803, 8007626927, 8378909479 पर भी संपर्क किए जाने का आग्रह प्रसिद्धी प्रमुख संजय हडाले ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है.

Related Articles

Back to top button