कर्णबधिरों के लिए मार्गदर्शन शिविर 13 व 14 अक्तूबर को
राजापेठ के डॉ. पाटिल हॉस्पिटल में होगी जांच
अमरावती/दि.13– स्थानीय राजापेठ चौक स्थित डॉ. पाटिल हॉस्पिटल (कान, नाक, गला) में कम सुनाई देने वालों के लिए कॉक्लियार इम्प्लान्ट शल्यक्रिया मार्गदर्शन शिविर का आयोजन शुक्रवार 13 व शनिवार 14 अक्तूबर को किया गया है. इस शिविर में प्रौढ व जेष्ठ नागरक जिन्हें हियरिंग एड लगाकर भी सुनाई नहीं देता अथवा जो हियरिंग एड लगाकर भी संतुष्ट नहीं है, ऐसे मरीजों को कॉक्लियार इम्प्लान्ट शल्यक्रिया के संदर्भ में मार्गदर्शन दिया जाएगा.
उसी प्रकार जो बच्चे जन्मजात (0 से 3 वर्ष आयु) के श्रवण बाधित है, उन्हें मुफ्त कॉक्लियार इम्प्लान्ट शल्क्रीया अमरावती में ही की जाएगी. यह कॉक्लियार इम्प्लान्ट शल्यक्रिया पिछले एक वर्ष से पाटिल कान-नाक-गला हॉस्पिटल में ही की जा रही है. इसका फायदा अभी तक अनेक जन्मजात श्रवण बाधित बालकों को हुआ है. उसी प्रकार अमरावती विभाग में पहली बार ही प्रौढ व्यक्तियों की भी कॉक्लियार इम्प्लान्ट शल्यक्रिया सफलतापूर्वक की गयी. जिसके कारण जन्माजात श्रवण बाधित बालकों, प्रौढ व जेष्ठ नागरिक, जिन्हें अति तीव्र स्वरुप का श्रवण दोष है तथा जिन्हें कान का यंत्र लगाने के बावजूद भी ठीक से सुनाई नहीं पाते, ऐसे मरीजों को इस शिविर का लाभ अवश्यक उठाना चाहिए. नाम पंजीयन हेतु मो. नं. 8421119757 अथवा 7972752832 पर संपर्क करें.