अमरावती

धुरंधर कैरियर पाइंट अकादमी का मार्गदर्शन सम्मेलन

अमरावती/दि.20- स्थानीय धुरंधर कैरियर पाइंट अकादमी से हाल ही में चयनित हुए विद्यार्थियों का सत्कार व पूर्व विद्यार्थियों के लिए आज संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मार्गदर्शन सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस वर्ष महाराष्ट्र राज्य के सीनियर आईपीएस ऑफीसर, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करनेवाले मोटिवेशन स्पीकर के रुप में मुंबई के कैसर खालिद को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागीय क्रीडा व युवा सेना के उपसंचालक विजय कुमार संतान ने की. जबकि उद्घाटक के रुप में शिक्षा विभाग के वित्त व लेखाधिकारी प्रवीण मोंढे तथा प्रमख अतिथि के रुप में अकोला जीएसटी कार्यालय के अधिकारी तुषार लांडगे,पुलिस उपायुक्त विक्रम साली उपस्थित थे. इन मान्यवरों ने उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

Back to top button