अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विषयक समस्या बाबत विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

अंजनगांव बारी/ दि.12– जनता माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय अंजनगांव बारी में मुख्यमंत्री माजी शाला सुंदर शाला इस उपक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य विषयक समस्या संबंध में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन कार्यक्रम लिया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष शाला के मुख्याध्यापक विनोद मुगल थे. प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. रिंकुजय केचे स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे. प्रमुख अतिथि के रूप मेंं पर्यवेक्षक गजेंद्र अवघड, दुपारपाली प्रमुख दिगंबर करडे, विनोद चिंचोलकर थे. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्याध्यापकों के हाथों डॉ. रिकुंजय केचे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. प्रास्ताविक गजेंद्र अवघड ने किया. प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. रिकुंजय केचे ने विद्यार्थियों को विविध बीमारी के संबंध में तथा स्वास्थ्य विषयक समस्या, बदलती जीवनशैली, मानसिक मानसिक तनाव इस संंबंध में जानकारी दी.

बदलती जीवन शैली के कारण विविध बीमारियों का सामना करना पडता है. जैसे डायबिटीज, कैन्सर इसके लिए अपन को रोज व्यायाम करना चाहिए,  योगा करे. जिसके कारण शारीरिक और मानसिक द़ृष्टि से सशक्त रहने में सहायता होगी यह आज के समय की आवश्कता है. विद्यार्थियों को डॉक्टर केचे महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किए. कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद मुगल ने विद्यार्थियों को बदलते जीवन में जीवनशैली संंबंध में जानकारी दी. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन व आभार प्रदर्शन अमोल डवरे ने किया. कार्यक्रम में रामदास ब्राम्हणे, प्रकाश तिडके, कल्पना कडू, वैशाली ठाकरे, अर्चना पोकले तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button