अमरावती

सरकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु दिया मार्गदर्शन

पूज्य पंचायत दस्तुर नगर व दस्तुर नगर सखी मंच द्वारा आयोजन

अमरावती/दि. 25 – पूज्य पंचायत दस्तुर नगर व दस्तुर नगर सखी मंच द्वारा प्यासा भवन हॉल, दस्तुर नगर में बुधवार को जनधन बैंक खाते, पैन कार्ड की संपूर्ण जानकारी एवं सरकारी स्कीम्स के लाभ संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दस्तुर नगर की असंख्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया. सर्वप्रथम अतिथियों का सत्कार किया गया. अतिथि के रूप में पूज्य पंचायत दस्तुर नगर के अध्यक्ष जयप्रकाश हासानी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गगलानी, सह सचिव संतोष अरोरा एवं कार्यकारिणी सदस्य अशोक खत्री, सुरेन्द्र खत्री, बबन कापडी एवं गिरीश कुमरेजा उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित सृष्टि कम्प्यूटर के संचालक कमल पंजवानी एवं श्रीमती ऋतु पंजवानी ने विस्तारपूर्वक जनधन खातों के महत्व एवं सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से लिया जाए यह प्रोजेक्टर के द्वारा समझाया.
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में से 40 महिलाओं ने जनधन खाता खुलवाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मंच संचालन कोमल तरडेजा, ममता गेही तथा मयूरी घुंडियाल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिंधी समाज के वरिष्ठ सुरेन्द्र पोपली के मार्गदर्शन में दस्तुर नगर सखी मंच की विमला खत्री, कीर्ति बाधवानी, रिंकु पोपली, रश्मि दादलानी, दीपा मेहता, मयूरी घुंडियाल, कोमल तरडेजा, राखी मंधान, रेखा कुकरेजा, नीलम अरोरा, डॉ. ममता दादलानी, मुस्कान हासवानी, गायत्री हासवानी, रश्मि कुकरेजा, साक्षी हासवानी, सुलक्षण खत्री, चंदा घुंडियाल ने अथक परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button