* तीनों तहसीलों के विद्यार्थी रहेंगे उपस्थित
चांदुर रेलवे/दि.13 – दसवीं और बारहवीं कक्षा के बाद क्या, इस प्रश्न के उत्तर के लिए बहुत से विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में है.
भविष्य की शिक्षा और रोजगार तथा स्वयंरोजगार का अवसर, व्यक्तित्व विकास, बायोडाटा तैयार करने, साक्षात्कार की तैयारी, नई तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण तथा रोजगार के अवसर के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, चांदूर रेलवे की ओर से कल शुक्रवार 14 जून को सुबह 10 बजे स्थानीय आईटीआई में आयोजित छत्रपति शाहू महाराज युवाशक्ति करियर शिविर में विशेषज्ञों को मार्गदर्शन दिया जाएगा. धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के धामणगांव, चांदुर रेलवे तथा नांदगांव खंडेश्वर की तीनों तहसील के विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे.