अमरावतीमुख्य समाचार

यातायात पुलिस व्दारा स्कूलों में मार्गदर्शन

बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बस का जायजा

* बस चालकों समेत पालकों को भी दी जा रही हिदायत
अमरावती/ दि.2– स्कूल बस, वैन के माध्यम से बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का कार्य किया जाता है. मगर ऐसे में किसी तरह की अनहोनी न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए यातायात पुलिस विभाग व्दारा शहर के सभी स्कूलों में विजिट दी जा रही है. स्कूल बस का जायजा भी ले रहे है. इतना ही नहीं तो स्कूल बस चालक व पालकों को भी हिदायत दी जा रही हैे.
यातायात पुलिस विभाग के एसीपी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस निरीक्षक आठवले, पीएसआई संजय नागझिरकर व पुलिस की टीम शहर के हर एक स्कूल में रोजाना सुबह 7 से 10 बजे और शाम 5 बजे विजिट दे रहे है. स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को लाने-ले जाने वाली स्कूल वैन बस का जायजा ले रहे है. विद्यार्थियों को किस तरह बिठाया जाता है, बस में सुरक्षा से संबंधित संसाधन उपलब्ध है या नहीं, चालकों के दस्तावेज जांच किये जा रहे है, विद्यार्थियों को स्कूल में लाते-ले जाते समय सुरक्षित कतार में ले जाने व अन्य हिदायत स्कूल बस चालक व पालकों को दी जा रही है. यातायात पुलिस विभाग व्दारा विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस की प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button