अमरावतीविदर्भ

किसानों व पशुपालकों का किया मार्गदर्शन

शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/दि.१२ – कृषि विद्यापीठ में शिक्षण ले रहे अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ग्रामीण उद्योजकता जागृति विकास योजना अंतर्गत ८ सप्ताह ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के साथ काम करने व उन्हें योग्य मार्गदर्शन का जिम्मा दिया गया था. जिसमें श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्न श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय की छात्रा देवयानी उपरीकर ने किसानों व पशुपालकों को मार्गदर्शन दिया.

जिसमें पशुओं को संतुलित आहार के विषय में तथा टीकाकरण के विषय को लेकर मार्गदर्शन किया गया. पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. देवीदास मते ने भी पशुओं को लगाए जाने वाले टीकाकरण के संदर्भ में जानकारी दी. कार्यक्रम में उद्यानविद्या महाविद्यालय के प्रा. डॉ.शशांक देशमुृख के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी प्रा. मीरा ठोेके, प्रा. हरीश फरकारे, प्रा. कल्पना पाटील, प्रा. शीतल चितोडे, प्रा. निलेश फुटाणे, प्रा. जयश्री कडू,प्रा. अतुल बोंडे, प्रा. नीरज निस्ताने ने मार्गदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button