एसएफटी कार्यशाला में आयकर निर्देशक संदीपकुमार सालुंके का मार्गदर्शन
अभिनंदन बैंक में हुआ आयोजन, विधायक सुलभा खोडके की रही उपस्थिति
अमरावती/दि.29– स्थानीय अभिनंदन बैंक में नागपुर के आयकर विभाग में एसएफटी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई थी. कार्यशाला में मार्गदर्शन हेतु आयकर निर्देशक संदीपकुमार सालुंके व अतिरिक्त आयकर निर्देशक कौमुदी पाटील उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में विधायक सुलभा खोडके उपस्थित थे.
बैंक के अभिनंदन सभागृह में अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया तथा बैंक के संचालक सुदर्शन गांग व नवीन चौरडिया ने शाल, श्रीफल व मानचिन्ह भेंटकर के आयकर निर्देशक संदीपकुमार सालुंके तथा अतिरिक्त आयकर निर्देशक कौमुदी पाटील का सत्कार किया. इस कार्यशाला हेतु अमरावती की 12 सहकारी बैंकों के अध्यक्ष सीईओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. संदीपकुमार सालुंके ने एसएफटी के संदर्भ में सभी उपस्थित मान्यवरों को विस्तृत जानकारी दी. इसमें एसएफटी दाखिल करते समय होने वाली गलतियां, डाटा अपलोड करते समय आने वाली अडचने व उनका निराकरण करने उसी प्रकार पैन वैरिफिकेशन व ई-वेरिफिकेशन 2021 के संबंधित जानकारी उपस्थितों को दी. उन्होंने कहा कि योग्य वित्तीय जानकारी आयकर विभाग के पास जाने पर योग्य कर संकलन में सहायता मिलेगी. फलस्वरुप देश के विकास में सहयोग मिलेगा. करदाता को अपना आयकर विवरण अप टूडेट करने पर आयकर विभाग व्दारा कार्रवाई नहीं की जाएगी.
सहकारी बैंको को एसएफटी फाइल करते समय आने वाली सभी अडचनों का निराकरण सालुंके व कौमुदी पाटील ने किया. उसी प्रकार उन्होंने सभी सहकारी बैंकों को पैन वेरिफिकेशन के लिए एनएसबीएल की मेंबरशीप लेने की भी सूचना दी, तथा आयकर विभाग में पर्सनल व इंडीविज्युवल का अर्थ उपस्थितों को समझाकर बताया. अतरावती जिला एसएफटी में ‘जीरो डिफेक्ट मॉडल’ तैयार होगा, ऐसा विश्वास भी दर्शाया.
इस चर्चा सत्र मेें आयकर अधिकारी सुरेश घुंगरुड, उमा पांडे, अमरावती विभाग बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद गावंडे, पंजाबराव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, महात्मा फुले बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र आंडे, जिजाऊ बैंक के अविनाश कोठाले, जनता सहकारी बैंक के अध्यक्ष अविनाश बदुकले, शिक्षक बैंक के गोकुलदास राऊत, मर्चंट बैेंक के मुंदडा, वरुड अर्बन बैंक के अध्यक्ष अजय मुंदडा, वरुड अर्बन बैंक के अध्यक्ष किशोर भोंड उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन बैंक कके सीईओ शिवाजी देठे ने तथा आभार प्रदर्शन बैंक के संचालन सुदर्शन गांग ने किया. कार्यशाला की सफलतार्थ बैंक के ड्यूटी सीईओ अनिल उगले, मुख्य शाखा प्रबंधक रणजीत जाधव, अधिकारी राजेश शर्मा, सलिल चिंचमलातपुरे ने अथक परिश्रम किये.