अमरावतीमहाराष्ट्र

डिजाइन कन्सेप्ट डेवलपमेंट विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन

पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर का आयोजन

अमरावती/दि.6-पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से 6 अप्रैल को डिजाइन कन्सेप्ट डेवलपमेंट विषय पर विशेष प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया था. इसके लिए नागपुर के वीएनआयटी की डॉ.सारिका बहादुरे को आमंत्रित किया गया.आर्किटेक्चर विभाग के प्रत्येक वर्ष के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन कन्सेप्ट का काफी महत्व है. इसमें विषय को लेकर डॉ.सारिका बहादुरे ने छात्रों को पीपीटी के माध्यम से यूनिक कन्सेप्ट आयडिया किस प्रकार से हम डेवलप कर सकते है,यह विविध उदाहरण देकर समझाया. कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य संजय देशमुख के मार्गदर्शन में और अन्य प्राध्यापकों ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा.शेखर सिंह ठाकुर ने किया. आभार तृप्ती पेलागडे-भामकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस दादा पोटे पाटिल, संस्था के संचालक डॉ.डी.टी.इंगोले ने प्रशंसा की.

 

Related Articles

Back to top button