अमरावती

स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

जिजाऊ बैंक का ऑनलाइन उपक्रम

अमरावती/दि.29– जिजाऊ बैंक द्बारा हाल ही में मां जिजाऊ की स्मृति दिन के उपलक्ष्य में बैंक के सदस्य, ग्राहको के पाल्यों के लिए स्पर्धा परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. जिसमें प्रतीक ठुबे आयपीएस जिला अधीक्षक ने स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें परीक्षाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए बैंक के अध्यक्ष इंजी. अविनाश कोठाले ने युवको से कहा कि स्पर्धा परीक्षा की आयु मर्यादा खत्म होने के बाद युवक हताश न हो बल्कि युवक अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करे. जिसके लिए सरकार द्बारा सबसीडी वाले 250 उद्योग है. उद्योग के लिए जिजाऊ बैंक द्बारा 1 लाख से 3 लाख रूपये तक कर्ज दिया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत भी 25 लाख रूपये तक कर्ज ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. जिला उद्योग केन्द्र के मार्फत युवको को सहज या कर्ज उपलब्ध हुआ. इस अवसर पर 150 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button