अमरावती

बीज प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय का उपक्रम

वायगांव/दि.21 – श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव व कृषि औद्योगिक पूरक 2022-23 अंतर्गत वायगांव के किसानों को आधुनिक पद्धति से बीज प्रक्रिया के विषय में मार्गदर्शन किया. साथ ही किसानों को बीज के संदर्भ में सविस्तार जानकारी दी.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, कार्यक्रम अधिकारी आर.के. पाटिल, कार्यक्रम सन्वयक व विषयक तज्ञ प्रा. जितेंद्र दुर्गे, प्रा. चंद्रकांत किरडे, प्रा. गेडाम के मार्गदर्शन में अनिकेत धांडे, श्रीकांत ढगे, अतुल चव्हाण, अभय बोरावडे, कृष्णा गोपीलवार, उदय धांडे आदि छात्रों ने सहभाग लिया.

Back to top button