अमरावती

दूरदर्शन प्रणाली व्दारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.7 – अस्मिता शिक्षण मंडल अमरावती व्दारा संचालित स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में दूरदर्शन प्रणाली व्दारा कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनल ठाकरे ने की. इस अवसर पर रासेयो पथक के डॉ. सुशांत ठोेके ने रासेयो पथक योजना की तथा प्रा. गजानन काले ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व डॉ. गजानन रत्नपारखी ने स्नेहसंबंध प्रकल्प की सविस्तार जानकारी विद्यार्थियों को दी और उनका मार्गदर्शन किया.
उसी प्रकार डॉ. अतुल वानखडे ने विद्यार्थियों को ग्रंथालय विभाग तथा डॉ. श्रीधर धाकुलकर ने शारीरिक शिक्षण विभाग की व जगन्नाथ इंगोले ने प्लेसमेंट सेल की सविस्तार जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन स्वाती जिरासे ने किया तथा प्रास्ताविक दीपक वानखडे ने रखा व आभार प्रा. सोनाली आसरकर ने माना. इस अवसर पर बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button