अमरावती

स्पर्धा परीक्षा व व्यक्तित्व विकास पर मार्गदर्शन

वरुड  प्रतिनिधि/दि.16 – राष्ट्रीय युवा दिन के उपलक्ष्य में कर्मसाद ग्रुप व जनता शिक्षण संस्था द्बारा स्पर्धा परीक्षा व व्यक्तित्व विकास परिषद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामदास फुलारी ने की. इस अवसर पर पीएसआई राहुल गंधे, पूर्व प्राचार्य माधवराव घावट, पूर्व प्राचार्य प्रकाश खाजमकर, प्राचार्य निलीमा मालके, जनता गल्स हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका माया हिवसे आदि मंचासीन थे. इस अवसर पर पीएसआई राहुल गंधे का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस समय कर्मसाद ग्रु्रप द्बारा ली गई सामान्य ज्ञान स्पर्धा परीक्षा में प्रथम तनवी वसूले, द्बितीय सात्विक कुबडे, तृतीय सोमेश मानकर व संचिता शिरभाते को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. संचालन वेदांत काले ने किया. आभार सहायक शिक्षक दिनेश जाधव ने माना.

Back to top button