अमरावती

चैरिटेबल इंस्टीट्यूट को आयकर में छूट के प्रावधान पर मार्गदर्शन

नए रजिस्ट्रेशन के लिए बुनियादी जरूरतों संबंध में दी जानकारी

* सीए अमरावती ब्रांच, अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, टैक्सबार एसोसिएशन अमरावती का सफल आयोजन
अमरावती/दि.14– सीए ,टैक्स प्रेक्टिशनर एव सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं को आयकर कानून के नए प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सीए भवन में अधिकारियों को आमंत्रित कर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में आयकर नागपुर विभाग के आयकर अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. सीए अमरावती ब्रांच की अगुवाई में अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं अमरावती टैक्स प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के सहयोग से चेरिटेबल इंस्टीट्यूट को आयकर से मिलनेवाली छूट एवं नए रजिस्ट्रेशन से संबंधित बुनियादी जरूरतों की जानकारी से अवगत कराने बुधवार विशेष सत्र का आयोजन किया गया.
सीए अमरावती ब्रांच के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में आकाश यादव आयकर उपआयुक्त (एक्झमशन) नागपुर सर्कल, पंकज शास्त्री आयकर अधिकारी (एक्झमशन) वार्ड 1 नागपुर, संदीप गांजे आयकर अधिकारी वार्ड-2 आरती वकील आयकर अधिकारी वार्ड 4 नागपुर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, टैक्सबार अध्यक्ष सीए जितेंद्र खंडेलवाल मंचासीन थे. केंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2023 के बजट में चेरिटेबल इंस्टीट्यूट के आयकर नियमों में कुछ मुख्य बदलाव किए गए है. साथ ही यदि कोई नई चेरिटेबल संस्था स्थापित करते है तो उन्हें आयकर की कोनसी बुनियादी जरूरतें पूरी करनी होंगी और उसकी प्रचलित नियमावली में हुए बदलाव की विस्तृत जानकारी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दो सत्रों में प्रदान की गई. प्रथम सत्र में चेरिटेबल इंस्टीट्यूट को आयकर में मिलनेवाली छूट के प्रावधान की विस्तृत्व जानकारी आकाश यादव ने प्रदान की. द्वितीय सत्र में चेरिटेबल इकाई को स्थापित करने के लिए बुनियादी जरूरतों के क्या मानक है? इस के हर बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कायदे के प्रावधान में हुए बदलाव की प्रस्तुति आयकर अधिकारी पंकज शास्त्री ने उपस्थितों के समक्ष रखी. कार्यक्रम का संचालन सीए हर्ष शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन सचिव सीए साकेत मेहता ने किया.
इस अवसर पर सीए रतन शर्मा, सीए राजेश पटेल सीए मयूर झंवर, सीए ललित तांबी, सीए पवन जाजू, कृष्णराव इंगले, सीए मोहित गणेशांनी, सीए प्रवीण मेंडसे, सीए मुकेश झंवर, सीए गोकुलेश दमानी, सीए हर्ष शर्मा, सीए श्रीगोपाल भैय्या, सीए गिरीश चांडक, सीए आर.डी शर्मा, सीए पवन रामटेके, सीए नंदलाल पटेल, सीए वृंदा अटल, सीए कैलाश जयसिंगघानी, एड. अयाज खान, एड.श्रुति जोशी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button