अमरावती/दि.११ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नित श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय में मौसंबी पर एकात्मिक कीट व रोग नियंत्रक पर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अमरावती शिवाजी उद्यान महाविद्यालय के छात्र श्रीकांत वडे ने किसानों को मार्गदर्शन किया. यह उपक्रम वर्धा जिले के आर्वी तहसील के दहेगांव गोंंडी के किसान डॉ. संजु वंजारी के खेत में चलाया गया. इस समय किसानों को केचुआ खाद तैयार करने और मौसंबी पर बीमारी का प्रकोप कैसे टाला जाए. इस बारे में मार्गदर्शन किया गया. इतना ही नहीं तो मौसंबी फल को कौन से खाद की आवश्यकता है और वह कितनी मात्रा में दिया जाए. इस बारे में भी जानकारी दी गई. यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के नेतृत्व में प्रभारी प्रा. मीरा ठोके, कृषि कीटशास्त्र विभाग की प्रा.कल्पना पाटिल व प्रा. हरीश फरताडे की मौजूदगी में चलाया गया.