अमरावतीमहाराष्ट्र

चेक बाउंस-हक और सुरक्षा’ विषय पर किया मार्गदर्शन

माहेश्वरी नवयुवक मंडल का चाय पे चर्चा उपक्रम

* अधिवक्ता महेंद्र चांडक ने दी महत्वपूर्ण सलाह
अमरावती/दि.21-श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा इस वर्ष ‘चाय पे चर्चा’ यह उपक्रम चलाए जा रहा है. जिसमें इस महीने चाय पे चर्चा का विषय चेक बाउंस: हक और सुरक्षा यह रहा. इस सेमिनार में अधिवक्ता महेंद्र चांडक ने महत्वपूर्ण सलाह दी. उन्होंने बताया कि, आपके पास किसी व्यक्ति की चेक और चिट्ठी है और वो आपके पैसे दे नहीं रहा है तो आप डायरेक्ट बैंक में चेक ना डाले पहले आपके वकील के पास जाके बातचीत करें, उसके बाद आपके वकील जैसा बोले वैसा करे जनरली हम पहले बैंक में चेक डाल देते है और चेक बाउंस होने के बाद वकील के पास जाते है ऐसा करना गलत है इस से आप परेशानी में आ सकते है. जब सामने वाला व्यक्ति आपके पैसे लेके भी आप के साथ धोखाधड़ी कर रहा है तो आपको भी राजा हरिश्चंद्र बन ने की जरूरत नहीं है. अगर आपने किसी व्यक्ति को नगदी में पैसे दिए है तो आप उस से चेक चिट्ठी ना ले उस से कोरे स्टांप पेपर पर दोनों साइड में नीचे साइन लेके रखे और 3 साल के अंदर वो व्यवहार बंद करे या हर 3 साल में नए स्टांप पेपर पर साइन लेवे, क्योंकि स्टांप पेपर की वैलेडिटी 3 साल तक की होती है. अगर आपने नगदी पैसे दिए है तो आपके बैलेंस शीट में उस दिन में आपके बैलेंस शीट पे कैश रहनी चाहिए.
अधिवक्ता चांडक ने बताया कि उन्होंने आज तक जितनी भी केस देखी है. उसमें 95% आरोपी समय के कारण आरोपी बनते है. उनको सब के पैसे देने की इच्छा होती है लेकिन वो समय मांगते है. चेक चिट्ठी के साथ सामने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड भी लेना चाहिए अगर आप किसी दुकान के नाम से चेक देते है तो आपको उस दुकान का शॉपएक्ट लाइसेंस की कॉपी भी लेनी चाहिए. चेक बाउंस होने के 30 दिन के भीतर आपको नोटिस भेजनी चाहिए और नोटिस सामने वाले व्यक्ति को मिलने के बाद 30 दिन के भीतर आपको कोर्ट के अंदर केस करनी चाहिए. आपके व्यवहार में मध्यस्थी में कोई दलाल है तो आप उसपे केस नहीं कर सकते क्यों कि वो सिर्फ आपको सर्विस देरा है सिर्फ हा लेकिन दलाल आपके केस में गवाह बन सकता है. जिससे आपकी केस में आपको फायदा हो सकता है. अगर पावर ऑफ अटॉर्नी बनाई है वो 100 रु के स्टांप पेपर पे है तो उसकी वैल्यू 0 है आपको पावर ऑफ अटॉर्नी 500 रु के स्टांप पेपर पर बनानी चाहिए. इस तरह चेक बाउंस: हक और सुरक्षा पे विस्तृत में जानकारी अधिवक्ता महेंद्र चांडक द्वारा प्रदान किए.
इस आयोजन का मंच संचालन अभिषेक कासट ने किया. अधिवक्ता महेंद्र चांडक का स्वागत मंडल के पूर्व अध्यक्ष योगेश करवा, डॉ. विजय राठी और अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी ने किया और मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक और हुंडी चिट्ठी के दलाल सुशील सारडा मंडल के कोषाध्यक्ष और चाय पे चर्चा के संकल्पना धारक सीए पूर्वेश राठी ने सम्मान चिन्ह देकर आभार माना. इस आयोजन में आभार प्रदर्शन मंडल के अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी ने किया.
* इनकी रही उपस्थिति
चाय पे चर्चा कार्यक्रम में चंद्रकांत जाजू, प्रणीत साबू, जय करवा, नंदकिशोर कलंत्री, सुभाष राठी, देवकीनंदन अग्रवाल, नितिन राठी, डॉ विजय राठी, रामप्रकाश गिल्डा, शिवरतन हेडा, बोदूलाल सोनी, प्रकाश चांडक, अभिषेक झंवर, स्वप्निल नावंदर, सुशील राठी, राजेंद्र मंत्री, रितेश डांगरा, राजेश चांडक, हेमंत चांडक, विनोद सोनी, ओमप्रकाश राठी, विजय गंगन, विनोद साबू, गिरीश चांडक, संतोष मालानी, निखिल चांडक, मनोज राठी, आनंद सारडा, बजरंग चांडक, गोकुल साबू, संतोष चांडक, दर्शन कलंत्री, डॉ. प्रवीण राठी, सनत कालाणी, रोहन लड्ढा, सीए सर्वेश लाहोटी, डॉ. रामदेव सिकची, अधिवक्ता योगेश करवा, मधुर झंवर, चांडक, राजेंद्र जाजू, कमलकिशोर दरक, विजय काकाणी, गोपाल बजाज, राजेंद्र हेडा, गोपाल राठी, महेश चांडक, डॉ. प्रसन्न राठी, राजेश करवा, राजेश राठी, पवन लड्ढा, श्रीनिवास टवानी, अशोककुमार सोनी, राजीव मोहता, सुशील सारडा, डॉ रामगोपाल मंत्री, पंकज कलंत्री, शैलेश सोनी, ओमप्रकाश चांडक, अनिल जाजू, पुष्पा मालू, डॉ कपिल जड़िया, प्रीतम गुप्ता, किशोर शीरभाटे, रमेश मिश्रा, डॉ प्राची जड़िया, निवुत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव इंजी. पवन कलंत्री, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव मोहित सारडा, संगठन मंत्री प्रकल्प चांडक, सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा, प्रचार मंत्री खुशाल राठी, सहप्रचार मंत्री आनंद राठी, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर राठी, शुभम लढ्ढा, डॉ मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button