अमरावतीमहाराष्ट्र

यातायात सुरक्षा व कानून विषयक जागरुकता पर मार्गदर्शन

महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में रासेयो विभाग व महिला कक्ष का आयोजन

अमरावती /दि.31– स्थानीय अस्मिता शिक्षण मंडल द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग व महिला कक्ष की तरफ से ‘यातायात सुरक्षा और कानून विषयक जागरुकता’ पर मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मिनल ठाकरे भोंडे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि व मार्गदर्शक के रुप में खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन के निरीक्षक गौतम पतारे, उपनिरीक्षक वैभव वंजारे उपस्थित थे. प्रमुख मार्गदर्शक गौतम पतारे ने अपने मार्गदर्शन में कानून का अर्थ बताकर उसका महत्व विशद किया. 2024 के बाद भारतीय कानून में हुए बदलाव की उन्होंने संपूर्ण जानकारी उपस्थितों को दी. वाहन चलाते समय प्रत्येक को यातायात नियमों का पालन करने का आवाहन भी उन्होंने उपस्थितों से किया. प्राचार्य डॉ. मिनल ठाकरे भोंडे ने यातायात सुरक्षा व कानून विषयक मार्गदर्शन यह विषय काफी महत्व का रहने और कानून बाबत जागरुकता रहना काफी आवश्यक रहने का प्रतिपादन किया. प्रास्ताविक वैभव वंजारे ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ. स्वाति गिरासे ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. सोनाली आसरकर ने किया. थानेदार गौतम पतारे ने इस अवसर पर महाविद्यालय के ग्रंथालय और विविध विभागों को भेंट देकर अपराधियों का मानसशास्त्र विषय पर पदव्युत्तर मानसशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों से चर्चा की. कार्यक्रम का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डॉ. सुशांत ढोके, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. विद्या अंभोरे ने किया. कार्यक्रम में बडी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button