डॉ. नितिन शाह द्बारा टीवी पर मार्गदर्शन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.16 – मुंबई के सुप्रसिध्द वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के प्रशिक्षक डॉ. नितीन शाह ने स्थानीय सिटी चैनल द्बारा आयोजित एक मागदर्शन सत्र में कोविड टीके की उपयोगिता विषय पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड टीका प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है. इसलिए सरकार द्बारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी कोविड टीकाकरण अभियान में सभी को पूरा सहयोग देना चाहिए. डॉ. शाह ने कहा कि सामान्य रूप से किसी नये टीके को उपयोग में लाने में कई वर्ष लगते है. लेकिन कोविड बीमारी की व्यापकता और मृत्यु को देखते हुए इसके त्वरित उपयोग को स्वीकृति दी गई. उन्होंने कहा कि समर्पित वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के अथक प्रयासों से निर्मित इन टीको की सुरक्षितता व उपयोगिता संदेह के परे है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अधिकारिक सूचनाओं के अलावा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे. इस कार्यक्रम का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इसका प्रसारण आगामी सोमवार दि. 18 जनवरी को सुबह 11 बजे जीटीपीएल चैनल सहित चैनल के यू ट्यूब व फेसबुक पेज पर प्रक्षेपित किया जायेगा. चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदू सोजतिया ने सभी से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया है.