अमरावती/दि.20 – सुप्रसिध्द स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. रश्मी नागलकर ने स्थानीय सिटी चैनल की लोकप्रिय मालिका हेल्थकेअर शो में गर्भधारण के 3 से 6 माह की कालावधि में होने वाले परिवर्तन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. डॉ.नागलकर ने कहा कि इस कालावधि में गर्भवती महिला को गर्भधारण के शुरुआत के समय में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है, इसलिए उसका आत्मविश्वास बढ़ता है. गर्भावस्था की यह अवधि अपेक्षाकृत सुरक्षित रहती है और गर्भवती महिला व उसके रिश्तेदारों को प्रसूति के लिये मानसिक व आर्थिक तैयारी करनी चाहिए.उन्होंने महिलाओं के आहार व शारीरिक क्रिया के बारे में जानकारी दी.
कार्यक्रम का संचालन बालरोग तज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. यह कार्यक्रम आगामी 22 मार्च की सुबह 11 बजे जीटीपीएल सहित अन्य चैनल के यूट्यूब व फेसबुक पर प्रसारत होगी.चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदू सोजतीया ने सभी से लाभ लेने का आवाहन किया है.