अमरावती

डॉ. स्वाती घाटे द्बारा टीवी पर मार्गदर्शन

अमरावता प्रतिनिधि/दि.२० – जयपुर निवासी वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक एवं राष्ट्रीय ख्याति की प्रशिक्षक डॉ.श्रीमती स्वाति घाटे ने सिटी चैनल, अमरावती के लोकप्रिय धारावाहिक हेल्थ केअर शो में मार्गदर्शन प्रदान किया. उन्होंने कोविड और लॉकडाउन के पश्चात स्कूल की शुरूआत करने के विषय में बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉ. श्रीमती घाटे ने बताया कि स्कूल की शुरूआत में स्कूल प्रशासन को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के साथ यथायोग्य समन्वय रखते हुए पर्याप्त सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की बैठक में समुचित अंतर होना चाहिए. स्कूल में अधिक भीड टालने हेतु स्कूल एक दिन की आड में रखा जाना चाहिए. डॉ. घाटे ने सलाह दी कि शिक्षको को इस बीमारी के प्रसार और रोकथाम के विषय में विशेषकर मास्क के उपयोग के बारे में वैज्ञानिक जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता पालन में शिक्षक और पालक आदर्श उदाहरण होते है. डॉ. घाटे ने पालको को सलाह दी कि वे नकारात्मकता छोडकर अपने बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करे. उन्होंने बताया कि इस समय स्कूलों की शुरूआत का उद्देश्य शैक्षणिक पिछडेपन को दूर करना नहीं बल्कि बच्चों को पर्याप्त सामाजिक और मनोवैज्ञानिक आधार देना है. डॉ. घाटे ने बच्चों को स्कूल छोडते समय व्यक्तिगत वाहनों विशेषकर साइकिल के उपयोग पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश अग्रवाल ने किया. यह कार्यक्रम आगामी सोमवार 22 फरवरी को सुबह 11 बजे जीटीपीएल सहित चैनल के युट्यूब व फेसबुक पेज प्रसारित होगा. चैनल के प्रबंध संपादक डॉ.चंदू सोजतिया ने सभी से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया है.

Back to top button