अमरावती

महिला सप्ताह में विविध विषयों पर किया मार्गदर्शन

जेसीआई अमरावती अरोमा का आयोजन

अमरावती / दि.१७– जेसीआई अमरावती अरोमा ने सप्ताहभर हर्षोल्लास के साथ महिला दिवस मनाया. महिला सप्ताह में विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. जेसीआई अमरावती अरोमा की अध्यक्षा कविता आडतिया की अध्यक्षता तथा सचिव निधि मुंधडा की उपस्थिति में महिला सप्ताह मनाया गया. उत्सव की शुरूआत ‘वुमन्स एम्पावरमेंट’ से हुई. अध्यक्ष द्वारा सु-जोक थेरेपी, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, एसिडिटी, गैस, कॉन्स्टिपेशन, वजन कम करना एवं बढाना, मासिक धर्म से संबंधित परेशानियां दवाई लिए बिना हम कैसे ठीक कर सकते हैं, इसकी जानकारी विस्तार से दी गई. साथ ही महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें, उसके लिए ब्यूटी पार्लर कोर्स के बारे में मयूरी आडतिया ने जानकारी दी. इन दोनों सेशन में जेसी और नॉन जेसी मेंबर्स ने लाभ उठाया. इस अवसर पर प्रभा झंवर, जयश्री लोहिया, अर्चना लाहोटी, जयश्री चांडक, डॉ. निर्मल राठी, हर्षा खंडेलवाल, समता केडिया, संगीता राठी, सुषमा भुतडा, आहुति करवा, मयूरी आडतिया, मयूरी सेठिया, काजल साबू, वंदना लाठिया, मीना सोमानी, हिमांजलि नवलानी, मेघा कारिया, हेमा वालेचा, श्रावी टावरी, निशा मंचनकर, रुपा आडतिया, सुनंदा शर्मा, स्मिता फिसके, सुरेखा चांडेकर, विद्या करवा, हेमा झंवर, चेतना, नीता भैया, सुजाता गांधी, मीता राठी, नीता झंवर, ज्योति भाटिया आदि सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button