अमरावतीमहाराष्ट्र

13 को म्यूचल फंड में निवेश हेतु मार्गदर्शन सेमिनार

अमरावती म्यूचल फंड डिस्टीब्यूटर एसो. का आयोजन

* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन को लेकर जानकारी
अमरावती/दि.10– विगत कुछ वर्षों से म्यूचल फंड इंडस्ट्रीज ने अच्छा खासा विकास किया है और कुल असेंट्स की कीमत 50 करोड से अधिक पर जा पहुंची है. साथ ही म्यूचल फंड में निवेश लगातार बढता जा रहा है और प्रतिमाह एसआईपी के जरिए होने वाले निवेश का आंकडा 20 हजार करोड के स्तर को पार कर जाएगा. म्यूचल फंड का अब भी कुछ चुनिंदा निवेशक ही फायदा ले रहे है. वहीं कई लोग आज भी इस क्षेत्र से काफी दूर है और उनके मन में म्यूचल फंड को लेकर कई तरह की गलत फहमियां व शंकाएं होती है. जिन्हें दूर करने हेतु आगामी 13 फरवरी को शाम 6.30 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में म्यूचल फंड निवेश हेतु मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन अमरावती म्यूचल फंड डिस्टीब्यूटर एसो. द्वारा एचडीएफसी म्यूचल फंड के सहयोग से किया जा रहा है. जिसमें एचडएफसी म्यूचल फंड के प्रशिक्षण सहायक उपाध्यक्ष अमित ग्रोवर बतौर प्रमुख वक्ता उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.

वालकट कम्पाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, निवेशकों के हितों हेतु काम करने वाली अमरावती म्यूचल फंड डिस्टीब्यूटर एसो. द्वारा अपने निवेशकों का मार्गदर्शन करने हेतु समय-समय पर विविध सेमिनार का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला के तहत आगामी 13 फरवरी को एचडीएफसी म्यूचल फंड के सहयोग से मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसका अधिक से अधिक लोगों ने लाभ लेना चाहिए.
इस पत्रकार परिषद में अमरावती म्यूचल फंड डिस्टीब्यूटर एसो. के अनिल डेंबला, भारती मालानी, प्रतिक्षा मूंधडा, नंदकिशोर राठी, राजेश कुलकर्णी, विशाल चांडक, उमेश वैद्य, गुरुप्रसाद व नीतेश चावला आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button