अमरावती

राष्ट्रीय युवक दिन के उपलक्ष्य में मार्गदर्शन सत्र का आयोजन

डॉ. शुभदा खिरवाडकर व डॉ.एर्श्वया पांढरीकर ने किया मार्गदर्शन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – स्थानीय सीटी चैनल द्बारा राष्ट्रीय युवक दिन के अवसर पर ऑनलाइन मार्गदर्शन शिविर सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें नागपुर की वरिष्ठ बालरोग तज्ञ डॉ. शुभदा खिरवाडकर एवं डॉ. एर्श्वया पांढरीकर ने मार्गदर्शन किया. इस मार्गदर्शन सत्र में डॉ. पांढरीकर ने युवाओं को पर्याप्त अवसर सही समय पर नहीं मिलने पर बढती उम्र के चलते उनमे निराशा छा जाती है और वे डिपप्रेशन के शिकार हो जाते है. उन्होंने इस विषय पर मार्गदर्शन किया.
उसी प्रकार डॉ. खिरवाडकर ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि युवक समाज व राष्ट्र की नींव है. तथा उन्होंने युवाओं में आत्मविश्वास बढाने की एवं उपाय योजना की चर्चा की. साथ ही उन्होंने युवाओं को हर चुनौती को अवसर के रुप में लेने का आहवान किया. कार्यक्रम का संचालन बालरोग तज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया इस ऑनलाइन मार्गदर्शन का प्रसारण सीटी चैनल के युट्यूब व फेसबुक पेज सहित जीपीटीएल चैनल पर 11 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा जिसका लाभ लेने का आहवान सीटी चैनल के प्रबंध संपादक, डॉ. चंदू सोजतीया न किया.

Related Articles

Back to top button