दशपर्णी अर्क बनाने की विधि संदर्भ में किसानों को मार्गदर्शन
स्व.आर.जी. देशमुख कृषि विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उपक्रम
अमरावती/दि.1 – कोरोना महामारी शुरु होने के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसी के चलते शैक्षणिक संस्थाएं, विद्यालय व महाविद्यालय भी बंद होने के बावजूद भी कृषि शाखा के विद्यार्थियों ने वर्क फार्म होम पध्दति से शैक्षणिक कार्य शुरु रखा. स्व.आर.जी.देशमुख कृषि विज्ञान पदविका अंतिम वर्ष में रहने वाली छात्रा प्रगती अर्जुन डोंगर ने प्राचार्य डॉ.आदित्य कदम के मार्गदर्शन में किसानों को दशपर्णी अर्क के माध्यम से सेंद्रिय कीटनाशक बनाने की विधि बताकर उसका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया.
स्व.आर.जी.देशमुख कृषि विज्ञान पदविका अंतिम वर्ष में रहने वाली छात्रा प्रगती अर्जुन डोंगरे ने ग्रामीण जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम (आरएडब्ल्यूई) की जानकारी दी और रासायनिक खादों का दुष्परिणाम तथा सेंद्रिय खादों के बारे में किसानों को मार्गदर्शन कर दशपर्णी अर्क के माध्यम से सेंद्रिय कीटनाशक बनाने की विधि बताकर उसका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस वक्त किसानों में विजय कडू, अर्जुन डोंगरे, संदीप यगणे, प्रकाश गायकवाड, देवराव वाघमारे, दामोदर सवाई, मंगेश तेलखंडे आदि उपस्थित थे. इस कार्यशाला में छात्रों के मार्गदर्शक के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आदित्य कदम, कार्यक्रम अधिकारी अरुण डहाके, कार्यक्रम प्रमुख व विषय प्राध्यापक हेमंतकुमार पवार उपस्थित थे.