अमरावती
कृषि शिक्षा दिन के अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से किसानों को मार्गदर्शन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९ – मारोतराव वादाफले कृषि महाविद्यालय यवतमाल के विद्यार्थियों की ओर से जहांगीर में किसानों के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में विद्यार्थियों ने कृषि शिक्षा का महत्व बताया व सभी किसान बंधुओं को पटाया व उसी के साथ कपास की फसल पर दिखाई देनेवाले बोंड इल्ली का नियेाजन कैसे करे यह बताया व उसी प्रकार अझोला एक उत्तम पशुखाद्य व उत्तम नैसर्गिक खाद के रूप में कैसे उपयोग करे और अझोल की निर्मिती प्रक्रिया बताई व उसी प्रकार डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती निमित्त उन्हें मानवंदना दी. इस समय महाविद्यालय के विद्यार्थी महेश अकर्ते, आरती बिजवे,प्रांजल काले, श्रध्दा काकडे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में प्राध्यापक चेतन ठोंबरे सर का मार्गदर्शन रहा उसी प्रकार किसान बांधव भी उपस्थित थे.